वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में शुक्रवार को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिचेल की शानदार अर्धशतकीय पारी और लॉकी फर्ग्युसन की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ये मैच आसानी से जीत लिया। वर्ल्डकप में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। कीवी टीम ने इससे पहले इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराया था। उसके तीन मैच में अब छह अंक हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
ये भी पढ़ें- गाज़ियाबाद: CM योगी ने लिया ‘रैपिडएक्स’ के उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा, PM करेंगे उद्घाटन
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 78 रन की पारी खेली। वह रिटायर्ड हर्ट हुए। विलियमसन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद भी डेरिल मिचेल ने अपनी पारी जारी रखी। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के साथ टीम को जीत दिलाई। फिलिप्स ने 11 बॉल पर 16 रन बनाए। रचिन रवींद्र नौ रन बनाकर आउट हुए।
न्यूज़ीलैंड टीम की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे सफल बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला। फर्ग्युसन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
वहीं बांग्लादेश टीम की बात करें तो बल्लेबाजी में मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने बल्ले से 66 रन का योगदान दिया। इसके अलावा महमूदुल्ला ने नाबाद 41 रन और शाकिब अल हसन ने 40 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मुस्तफिजूर और शाकिब अल हसन को छोड़कर और किसी के हाथ सफलता नहीं लगी। इन दोनों ने एक-एक विकेट झटके।