Varanasi News: इजरायल हमास में चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के समर्थन में भारत के विविध संगठन खुलकर सामने आ रहे हैं। शनिवार को नमामि गंगे टीम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार से इजरायल के समर्थन में विशेष गंगा आरती की।
जिस दौरान संगठन के सदस्यों ने मिलकर गंगा द्वार पर गंगा आरती कर भारत-इजराइल का झंडा हाथ में लेकर इजरायल का समर्थन किया।
गंगा आरती में शामिल संगठन के सदस्यों ने विश्व शांति की कामना की।
संगठन द्वारा इजरायल में मरने वाले लोगों के लिए मां गंगा से मोक्ष की कामना भी की गई। गंगा आरती के दौरान इजरायल में फिर से सुख और समृद्धि कायम होने की भी प्रार्थना की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेतन्याहू की तस्वीर लेकर संदेश दिया गया कि, भारत इजरायल के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें:- यूपी में एक्सप्रेस-वे के किनारे बसेंगे 32 औद्योगिक शहर, 23 जिलों में जमीन अधिग्रहण की तैयारी
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वसुधैव कुटुंबकम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया है। भारत इजरायल के साथ मिलकर आतंकवाद के जड़-मूल से विनाश को संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि मां गंगा की आरती उतार कर हमने वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना की है। आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, संजय गुप्ता, सुमन, अनीता, राजकुमार आदि शामिल रहे।
आपको बता दें कि, इन दिनों इजरायल और हमास के
बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देशों का यह युद्ध अब आए दिन खतरनाक मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। अब इजरायल भी अपने हमले
में इजाफा करता जा रहा है, जिससे युद्ध रुकने के संकेत नहीं मिल रहे
हैं।
इजरायल हमास
युद्ध को आज सात दिन बीत गए हैं। इसमें अभी तक 2800 से अधिक लोगों अपनी जान गवां चुके हैं। जिनमें से 1,300 लोगों की मौते इजरायल में
हुई हैं। 1,500 से ज्यादा लोग गाजा पट्टी में मारे गए हैं।