वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान को धूल चटाई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बाबर आज़म एंड कंपनी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। भारत ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के हीरो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने तूफानी 86 रन की पारी खेली। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जमाया और अंत तक नॉट आउट रहे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान, CM योगी बोले- ‘कुछ भी असंभव नहीं’
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बुमराह, कुलदीप की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम महज 191 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर भारत ने जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर ली। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट चटकाए। कप्तान रहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंद पर 6 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 62 बॉल पर 53 रन की नाबाद पारी खेली।
वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। जीत के लिए मिले आसान से लक्ष्य 192 रन का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। दो मैचों के बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 16 रन के निजी स्कोर पर जल्द ही आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद विराट कोहली भी 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, जीत को लेकर कोई संदेह नहीं था, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा क्रीज़ पर डटे हुए थे। इसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज़ पर लाकर खड़ा कर दिया। फिर बाकी का काम श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने कर दिया। भारत ने 30.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी। केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए।
इससे पहले भारतीय बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो सौ का आंकड़ा छूने से वंचित कर दिया। टॉस जीतकर भारत से न्योता पाने के बाद पाकिस्तानी ओपनर खास इमाम-उल-हक (36 रन) और अब्दुल्ला शफीक (20 रन) ने मिलकर टीम को बहुत ही भरोसेमंद शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन ये दोनों ही ओपनर जमने के बाद आउट हो गए। यहां से कप्तान बाबर आजम (50 रन) और मोहम्मद रिजवान (49 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम साझेदारी की। लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत की ओर से बुमराह, सिराज, हार्दिक, रविंद्र जडेजा और कुलदीप ने दो-दो विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।