दाऊद इब्राहिम के करीबी माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को सोमवार को बरेली सेंट्रल जेल से भारी सुरक्षा के साथ प्रयागराज लाया गया है। व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण मामले में आज सोमवार को बबलू श्रीवास्तव की पेशी होनी है। डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में पुलिस की चार गाड़ियों के साथ डॉन बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज लाया गया।
ये भी पढ़ें- निठारी कांड: सुरेंद्र कोली 12 और मनिंदर सिंह पंढेर 2 मामलों में इलाहाबाद HC से बरी, फांसी की सज़ा रद्द
बबलू श्रीवास्तव को बरेली जेल से देर रात सुरक्षा कारणों की वजह से प्रयागराज के बजाए कौशांबी जेल में शिफ्ट किया गया था। बबलू श्रीवास्तव को सुबह होते ही पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज ले जाया गया। प्रयागराज के व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड के आरोपी डॉन बबलू श्रीवास्तव को रविवार दोपहर करीब ढाई बजे बरेली सेंट्रल जेल से बाहर निकाला गया और कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से प्रयागराज और फिर कौशांबी लाया गया। उसे विशेष बैरक में रखने की व्यवस्था की गई।
बबलू श्रीवास्तव को कौशांबी जेल से प्रयागराज कचहरी तक लाने के लिए भी पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई है। पंकज महिंद्र अपहरण के मामले की सुनवाई पहले 11 अक्टूबर को होनी थी,, लेकिन बरेली पुलिस-प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्तता का हवाला देकर सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। इसके कारण बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था। पंकज महिंद्रा अपहरण मामले में अब आज सोमवार को सुनवाई होनी है। सुनवाई के समय प्रयागराज जिला कचहरी में पैरा मिलिट्री फोर्स और आरएएफ का कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है।
क्या है पंकज महिंद्रा अपहरण मामला ?
प्रयागराज के चौक इलाके में पांच सितम्बर 2015 की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय सर्राफा व्यापारी पंकज महिंद्रा को अगवा किया गया था। बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी। फिरौती के रूप में व्यापारी से 10 करोड़ रुपए मांगे गए थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो सर्राफा व्यापारी पंकज महिंद्रा बंधे पड़े थे। पुलिस ने मौके से बबलू श्रीवास्तव के भांजे विकल्प श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव और चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 09 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, ऑल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी सिमकार्ड बरामद किए थे। इसी मामले में बबलू भी आरोपी है और वह लंबे समय से बरेली जेल में बंद है।