गोरखपुर में मंगलवार को सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक हिंदी बाजार स्थित हनी ज्वैलर्स के यहां छापेमारी की कार्रवाई हुई है। आयकर विभाग की टीम सुबह नौ बजे यहां आई थी। गोरखपुर के साथ ही सर्राफा कारोबारी के पटना और वाराणसी स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा गया है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों को कामयाबी, हाइब्रिड आतंकी बिलाल अहमद शाह गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि हनी ज्वैलर्स की शॉप पर आयकर टीम ने छापा मारा। आयकर के अधिकारी सुबह नौ बजे दुकान पर पहुंचे और उन्होंने प्रथम तल पर स्थित हनी ज्वैलर्स को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। गोरखपुर के अलावा पटना और वाराणसी स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गयी।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि गोरखपुर में हनी ज्वेलर्स का संचालन सर्राफा कारोबारी अशोक, मोनू और बाबा करते हैं। दुकानदारों का कहना है कि तीनों शहरों में स्थित दुकानें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाई के दामाद की हैं। दुकानदारों ने बताया कि बिहार के राजनेताओं का धन इस कारोबार में लगा हुआ है। आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान आभूषणों के अलावा प्रपत्रों और जमीन की खरीद-बिक्री की भी जांच की गयी। व्यापारी का सोने-चांदी का थोक का कारोबार बताया जा रहा है।