पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा अब भारत लौटने की तैयारी कर रही है। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के इस महीने के आखिर तक भारत आने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में उसके वीज़ा की लिमिट खत्म हो रही है। भारत आने के लिए उसने तैयारी भी शुरू कर दी है। अंजू ने कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए वापस आएगी।
ये भी पढ़ें- रामपुर: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, पत्नी तंजीन और बेटा अब्दुल्ला दोषी करार, 7-7 साल की सज़ा
भारत से अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजू मामले में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि अंजू इस महीने यानि अक्टूबर के अंत तक भारत लौट आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजू ने कहा है कि मुझे मेरे बच्चों के पास वापस आना है। उसका कहना है कि मुझे किसी और से कोई मतलब नहीं है।
अंजू का कहना है कि अगर, उसके बच्चे उसके साथ पाकिस्तान आना चाहेंगे तो वह उन्हें लेकर लौट जाएगी। अगर, वे भारत में ही रहना चाहते हैं, तो यहीं रहेंगे। अंजू ने कहा- पति अरविंद से मेरा संबंध पहले ही टूट चुका है। उसने मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया है। मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। मेरे माता-पिता और परिवार को हर बात की जानकारी थी। पाकिस्तान पहुंचने पर सबसे पहले मैंने अपनी बहन को कॉल कर जानकारी दी थी।
क्या है पूरा मामला ?
20 जुलाई को अंजू घर से निकली थी। इससे पहले उसने परिवार वालों से कहा था कि वह अपनी सहेली के घर जयपुर जा रही है। अरविंद ने उसे कॉल किया तो उसका फोन बंद जा रहा था। बाद में बात होने पर अंजू ने बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के घर आई है। एक हफ्ते में वापस आ जाएगी। इसके बाद अरविंद को पता चला कि वो पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला में गई है।