मुरादाबाद के रहने वाले दो भाईयों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां के कुंदरकी इलाके में चचेरे दो भाईयों से सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी हुई है। बुधवार को पीड़ित दोनों भाईयों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- जालौन: यूपी STF और कदौरा पुलिस की कार्रवाई, 25 हजार का इनामी सोहेल गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक कुंदरकी क्षेत्र के रहने वाले जाने आलम और मुशर्रत ने एसएसपी हेमराज मीणा को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लगभग छह महीने पहले उनकी मुलाकात भगतपुर क्षेत्र के निवासी एक युवक से हुई थी। उसने दोनों भाईयों की सऊदी अरब में पैंतीस हजार रुपए प्रति माह की नौकरी लगवाए जाने का झांसा दिया।
जाने आलम और मुशर्रत ने अपनी मां के जेवरात बेचकर किसी तरह पौने दो लाख रुपए इकट्ठा किए और सारी नगदी उस युवक को दे दी। इसके बाद आरोपी युवक ने दोनों भाईयों को डेढ़ महीने बाद सऊदी अरब भेजने की बात कही।
जब ढाई महीने बीत जाने के बाद भी जाने आलम और मुशर्रत को सऊदी नहीं भेजा गया। तब इन दोनों भाईयों ने आरोपी युवक से पैसे वापस करने की डिमांड की। पहले काफी दिनों तक युवक उन दोनों भाईयों से बहाने बनाता रहा। फिर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देना भी शुरू कर दिया। आखिर में थक हारकर दोनों भाईयों ने इस मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।