हमीरपुर- जिले में देवी पंडाल से एक चार साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। शुक्रवार को बच्चे का शव गांव के काफी दूर नदी किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचीं। डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। इस घटना से गांव में आक्रोश है। परिजनों ने बच्चे को कुकर्म कर नदी में डुबोकर मारे जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के आरोप पर एक ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।
जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव में नवदुर्गा पर्व पर देवी पंडाल सजाया गया। यहां देवी पंडाल में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। गुरुवार की रात में गांव के तमाम बच्चे और परिजन देवी पंडाल में भजन कीर्तन सुनने आए थे। भजन कीर्तन के बाद बच्चे और परिजन अपने-अपने घर चले गए। पर बच्चा अपने घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश देवी पंडाल और आसपास के स्थानों पर की। उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने घटना की सूचना यूपी-112 व मौदहा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर लापता बच्चे के बारे में लोगों से पूछताछ की। बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के ट्रक चालक बाबू उर्फ तौकीर अहमद को देवी पंडाल के पास बच्चे के साथ खेलते देखा गया था। उसे प्रसाद देकर देवी पंडाल से भगाया गया था।
परिजनों के साथ पुलिस बाबू उर्फ तौकीर के घर पहुंचकर पूछताछ की। तौकीर अपने घर पर अर्धनग्न हालत में था। उसके पैरों में कीचड़ लगा था। शक होने पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गांव से दूर चन्द्रावल नदी किनारे पहुंची, जहां खोजबीन के बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मौदहा के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश गहरा गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के कुकर्म कर हत्या करने के आरोप पर पुलिस ने गांव के ही तौकीर अहमद को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Budaun News: सिलिंडर में लगी आग से जिंदा जलकर पिता समेत दो मासूम बेटों की दर्दनाक मौत
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, सीओ मौदहा विवेक यादव और कोतवाल सुरेश कुमार सैनी भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दीक्षा शर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौके पर फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड से साक्ष्य एकत्र करने की कार्रवाई कराई जा रही है। गांव के ही बाबू उर्फ तौकीर अहमद को परिजन के शक करने पर हिरासत में लिया गया है।
An innocent four year old child was raped and murd