सोनभद्र के ओबरा में एक झोपड़ी में सो रहे अधेड़ उम्र के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- फिरोज़ाबाद: सड़क हादसे में ऑटो सवार गर्भवती महिला सहित 2 की मौत, 8 लोग घायल
पनारी ग्राम सभा के टोला फफराकुण्ड का रहने वाला अर्जुन ओबरा परियोजना में संविदा श्रमिक के पद पर कार्य करता था। शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने घर के बाहर स्थित झोपड़ी में सो रहा था। इसी बीच रात में किसी ने धारदार हथियार से उसके सिर और शरीर पर धारदार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया।
अर्जुन के दर्द से कराहने की आवाज सुनकर जब परिवार वाले सुबह झोपड़ी में पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ उसके शरीर को देखा। इसके बाद गंभीर रूप से घायल अर्जुन को तत्काल एम्बुलेंस से चोपन सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने अर्जुन की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
फिर शनिवार यानि आज सुबह इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक के गले, सिर एवं पीठ पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। उधर,, मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।