फिरोज़ाबाद में सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार गर्भवती महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो में सवार सभी लोग किसी शोक सभा से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा, दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
नसीरपुर इलाके में शुक्रवार की देर रात सवारियों से भरा एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया। ऑटो में सवार सभी लोग,, एक बच्ची की मौत के बाद उसकी शोक सभा से लौट रहे थे, तभी उनके ऑटो की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। दरअसल नानेमऊ गांव में चार दिन पहले डेढ़ साल की एक बच्ची राधा की दूध के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को नगला लेखराज गांव की कुछ महिलाएं, पुरुष और बच्चे ऑटो से मृतक बच्ची की शोक सभा में गए थे।
मृतक राधा के परिवार को सांत्वना देने के बाद जब सभी लोग ऑटो में बैठकर वापस आ रहे थे, तभी कुतकपुर और नानेमऊ के बीच में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि उसमें सवार सभी लोग ऑटो के नीचे दब गए।
चीख पुकार मचने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से आठ की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान शिल्पी (20) व शिवनाथ (33) के रूप में की गई है। मृतक शिल्पी पांच महीने की गर्भवती थी, जबकि घायलों में मनोज कुमारी, ओके, शिव कुमार, प्रीति, रजनी, अभिषेक, राधा शामिल हैं। इस सम्बंध में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि ऑटो को किस वाहन ने टक्कर मारी है।