मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां के रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से उनका काफिला सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचा। हनुमानगढ़ी में उन्होंने दर्शन और पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी रामलला के दरबार गए। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए और फिर मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का हाल जाना।
ये भी पढ़ें- देव दीपावली पर खास तैयारी, गोरखपुर में देसी गायों के गोबर से बने ‘हवन दीप’ से रोशन होगी काशी नगरी
बता दें कि सीएम योगी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव व 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को परखेंगे। 11 नवम्बर को दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होना है, जिसकी तैयारी डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के द्वारा की जा रही है। इस दीपोत्सव में 24 लाख दीप जलाए जायेंगे। वहीं अगले साल 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के नामचीन लोग शामिल जुटेंगे।