मथुरा में क्रिकेट वर्ल्डकप मैच के दौरान घर में सट्टा खिलाने वाले दो लोगों अफरोज रिजवी उर्फ बामे और उसके बेटे सोहेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के घर से अवैध रूप से जमा की गई 8-9 लाख की आतिशबाजी भी बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: आवास विकास भूखंड फर्जीवाड़े में रिटायर्ड IAS सहित 4 पर केस दर्ज, 2 की हो चुकी है मौत
जानकारी के अनुसार, महावन इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि अफरोज रिजवी उर्फ बामे अपने घर को जुआघर के रूप में प्रयोग कर रहा है। आरोपी पर अपने घर के अन्दर वर्ल्डकप मैच में सट्टा खेलने व खिलाने का भी आरोप था। इस पर पुलिस ने दबिश दी, जिसमें अफरोज रिजवी उर्फ बामे और उसके बेटे सोहेल को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान घर के अन्दर जुआ खेल रहे एवं वर्ल्डकप मैच के दौरान सट्टा लगा रहे दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपियों के घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन व एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर महावन आशा चौधरी अपनी टीम के साथ कस्बा महावन के ऊपरकोट मोहल्ले में चेकिंग कर रही थीं। उसी मोहल्ले में स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा भी टीम के साथ मौजूद थे,, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अफरोज रिजवी उर्फ बामे द्वारा घर को जुआघर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही घर में वर्ल्ड कप मैच पर सट्टेबाजी भी हो रही है। दोनों टीमों ने संज्ञान लेते हुए छापा मारा। मौके से अफरोज रिजवी उर्फ बामे व सोहेल को गिरफ्तार किया गया।
सीओ महावन ने बताया कि इन पटाखों का वजन लगभग 10 क्विंटल है और इसकी कीमत बाजार में करीब 8 से 9 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से वर्ल्डकप मैच में सट्टे के 2 लाख 20 हजार 460 रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा मौके से ताश के पत्ते भी बरामद हुए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों अफरोज रिजवी उर्फ बामें और सोहेल को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई ललित कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार, एसआई संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल हरिजेंद्र सिंह, अखिल प्रताप सिंह सहित 17 लोगों की टीम शामिल रही।