Kannauj News: कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 13 दिन पहले सराफ से 20 लाख रुपये के जेवर और नगदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश के पास से सोने की चेन, एक बाइक, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उस पर पहले से करीब 22 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिवारियान निवासी रामजी वर्मा उर्फ अनिल की सिंकदरपुर बजरिया रोड पर सराफ की दुकान है। वो 17 अक्तूबर की शाम दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। तभी अकबरपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये जेवर और नगदी लूट ले गए थे।पुलिस ने लूटकांड में शामिल बदमाश दीपक कश्यप को रात कुंवरपुरजनु में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कुंवरपुर जनु में रात के समय गश्त और चेकिंग चल रही थी। तभी बाइक से दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। उन्हें रुकने का इशारा किया। तो वह भागते हुए फायरिंग करने लगे, पुलिस ने खुद को घिरता देख जवाबी फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली लगने से बदमाश गोली घायल हो गया। वहीं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से सोने की चेन, एक बाइक, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जिसके बाद पूछताछ में बदमाश ने 17 अक्तूबर को हुई लूट की घटना में संलिप्त होने की बात कबूली है।