देश में तीन तलाक के खिलाफ सख्ती के बावजूद तीन तलाक़ देने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। तीन तलाक बोलकर सेकेंडों में मुस्लिम महिलाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के मामले एक के बाद एक सामने या रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है। यहाँ 2022 में हुई शादी को युवक ने सऊदी अरब से वीडियो कॉल करके तोड़ दिया। ससुरालवालों की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित मुस्लिम युवती तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मामला लेकर थाने पहुंची है।
बता दें बादशाहीनाका थाने गई युवती ने बताया कि निकाह के दौरान 25 हजार रुपये मेहर तय किया गया था। 30 अगस्त 2023 को मोहम्मद सालिम नौकरी करने के लिए साऊदी अरब चले गए। फोन के जरिए बात होती रहती थी। पति ने वीडियो कॉल में पत्नी की आइब्रो बनी देखी तो वह इस बात पर बहुत भड़क गया कि उसने उसे फोन पर तीन तलाक दे डाला। पत्नी ने इस दौरान पट्टी को समझने की कोशिश की पर उसने एक न सुनीं।
दहेज के लिए प्रताड़ित करते
बता दें 2022 में उसकी शादी प्रयागराज में मोहम्मद सालिम से हुई थी। मुस्लिम विवाहित युवती ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले उससे मायके से पैसे और समान लाने का दबाव बनाते है। वो दहेज से खुश नहीं थे और एक कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वे उसके साथ मारपीट करने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर वह प्रयागराज से कानपुर लौट आई। पीड़िता ससुरालीजनों की प्रताड़ना सहन करती रही क्योंकि उसे लगता था कि जब पति साऊदी अरब से लौटकर आएंगे तो सब ठीक हो जाएगा।
आइब्रो बनवाने पर भड़का पति
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि 4 अक्तूबर 2023 को पति ने उसे IMO एप के जरिए रात के समय करीब 9 बजे वीडियो कॉल किया। पति थोड़ी देर तो बात करते रहे। फिर अचानक से गुस्सा होकर बोले कि मना करने के बावजूद तुमने आइब्रो बनवा ली। इतना कह पति ने फोन काट दिया। फिर उनका वाइस कॉल आया और कहा मेरे मना करने पर भी तुमने आइब्रो बनवाई है, इस वजह से मैं तुम्हे सब तरह के तलाक देकर विवाह बंधन से मुक्त करता हूं और तीन तलाक देकर फोन काट दिया।
कई बार संपर्क करने पर नहीं आई पीड़िता
तीन तलाक देने की बात सुनकर पत्नी ने पति सलीम को समझाने की कोशिश भी की, कि उसने आइब्रो नहीं बनवाई फिर भी पति ने उसकी एक न सुनी और तलाक दे दिया। पीड़िता ने CM पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है। पुलिस निरीक्षक बादशाहीनाका सुभाष चन्द्र ने बताया कि पीड़िता को लोहा मंडी चौकी इंचार्ज ने कई बार सम्पर्क किया कि वह आकर FIR दर्ज करा ले मगर वह आई नहीं। कलक्टर गंज पुलिस उपायुक्त निशंक शर्मा ने बताया कि इस मामलें को लेकर मेरे सामने कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं। शिकायत आने पर उसपर तत्काल FIR दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 40 हजार रुपये की मांग करते सिपाही का ऑडियो वायरल, सिपाही निलंबित, SP ने दिए जांच के आदेश