बलिया महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर भोजपुरी लोकगायक गोपाल राय ने देशभक्ति के गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोपाल राय ने जैसे ही गाना शुरू किया ‘तिरंगा जाके जब लहराईल बोल वंदेमातरम… तो समूचा पंडाल वंदेमातरम-वंदेमातरम गाने लगा। गोपाल राय ने मंगल पांडेय पर अपना लोकप्रिय गीत भी प्रस्तुत किया। युवाओं की डिमांड पर उन्होंने कई ऐसे गाने गाए, जिससे लोग थिरकने पर मजबूर हो गए।
ये भी पढ़ें- बलिया महोत्सव का आगाज़, गायक कैलाश खेर ने अपने सुरीले गीतों से बिखेरा जलवा
गुरुवार की रात को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बने भव्य मंच पर मशहूर भोजपुरी लोकगायक गोपाल राय ने देशभक्ति के गीतों से महफिल लूटी। वहीं, सनी पाण्डेय ने ‘सब जिला जिला ह हमार जिला बागी बलिया ह…’ के जरिए माहौल में जोश भर दिया। सनी ने ‘हमनी के यारी ह बचपन के यारी…’ से जमकर ताली बजवाई।
इसके पहले कार्यक्रम के दौरान सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किसानों और शिक्षकों का सम्मान किया। किसानों और शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि किसानों का सम्मान देवपूजा है, क्योंकि किसान खाता भी है और खिलाता भी है। उन्होंने किसानों का सम्मान करने के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की सराहना की।
बलिया महोत्सव के आयोजन को लेकर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जो समाज लोक परंपराओं को कायम नहीं कर पायेगा, वह भारत को नहीं समझ सकता। देश की आत्मा गांवों में बसती है। उन्होंने कहा कि जिले में विकास की गंगा बह रही है, तो इसके पीछे मोदी व योगी की सरकार है। बलिया महोत्सव लोक जागरण की तरह है। यह परंपरा आगे भी चलती रहे। ये लोक परंपरा बलिया को अनेक वर्षों तक जागृत रखेगी।
वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया की लोक परंपरा,, दुनिया की लोक परंपरा की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बलिया का सभी प्रकार का विकास होगा। मुख्यमंत्री योगी ने भी मुझे बलिया का विकास करने के लिए भेजा है। भृगु कॉरिडोर और मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति देकर मुख्यमंत्री ने विकास की नींव रखी है।
वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगले साल इस्कान द्वारा बलिया में दस हजार आईआईटी इंजीनियर व एमबीबीएस डॉक्टर हरे राम हरे राम करेंगे। इस्कॉन द्वारा बलिया में एक मंदिर भी बनाया जाएगा।