(KATHMANDU) काठमांडू- पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अब तक 154 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप रात 11:47 बजे आया। इसका केंद्र जाजरकोट जिले में था। मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गंभीर रूप से घायलों में से भी कई लोगों की सांसें थम गईं। इनके अलावा मलबे से भी शव निकाले जा रहे हैं।
इस बीच शनिवार सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल की भूकंप त्रासदी पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत, नेपाल को हर संभव सहायता देने को तैयार है। अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राहत और बचाव कर्मचारी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अब तक जाजरकोट में मलबे के ढेर से 92 और रूकुम पश्चिम में 62 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Nepal Earthquake Update: नेपाल को हर संभव सहायता देगा भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप त्रासदी पर दुख व्यक्त किया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूकंप त्रासदी में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि इस आपदा की घड़ी में भारत, नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड प्रभावित क्षेत्र जाजरकोट पहुंच चुके हैं। नेपाली सेना की मेडिकल टीम और दवाइयों के साथ पहुंचे प्रचंड भूकंप प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने राहत और बचाव के काम में सभी से सहयोग की अपील की है। जाजरकोट और रूकुम के अस्पतालों में जगह नहीं बची है। अब घायलों को सुर्खेत और नेपालगंज के अस्पतालों में हेलीकॉप्टर के जरिए भेजा जा रहा है। आसपास के इलाकों से मेडिकल टीमें बुलाई गई हैं।
यह भी पढ़ें- EarthQuake In Nepal: नेपाल में भूचाल से भारी तबाही, यू.पी. बिहार एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भी कांपी धरती
Nepal Earthquake update death toll reached hundred fifty four