लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सोमवार की सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें- भदोही: वाराणसी की लोक गायिका से रेप के मामले में पूर्व सपा विधायक विजय मिश्र को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगा
दरअसलल बख्शी का तालाब इलाके में सोमवार की सुबह एस एस स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी बीघा पुरवा के पास अचानक से ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी पर से हट गया और गाड़ी पलट गई। हादसा होने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि स्कूल बस मामपुर बाना स्थित एक काॅलेज की है। बस बच्चों को लेकर भीखा पुरवा के पास से गुजर रही थी। यहां पर एक तीखा मोड़ है। बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस एक तरफ पलट गई। हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
इधर, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर बच्चों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज परिजनों ने विरोध जताते हुए बस चालक व स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बख्शी का तालाब थाना प्रभारी हाशिम रिजवी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। मौके पर हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं लोगों का कहना था कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है। ऐसे में ओवर स्पीड बस चला रहे चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। हम स्कूल के विश्वास पर बच्चों को छोड़ते हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही से स्कूल पर से हमारा विश्वास घटा है।