IIT BHU में छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज़ छात्र बुधवार को फिर से सड़कों पर उतरे। उन्होंने निदेशक कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान छात्र-छात्राएं सेव माई डिग्निटी, सेव डॉटर, बिटिया से पीड़िता कब तक,, लिखी तख्तियों को हाथ में लहराते हुए नज़र आए। दरअसल इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: लापरवाही पर योगी सरकार सख्त, चकबंदी विभाग के अधिकारियों का रोका गया वेतन
IIT BHU परिसर में बीते एक नवंबर को रात डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ घूम रही एक छात्रा से बाइक सवार तीन युवकों ने बदसलूकी और छेड़खानी की थी। आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था। इसके बाद तीनों आरोपी युवक छात्रा और उसके साथी को धमकाते हुए फरार हो गए थे।
इस घटना पर कार्रवाई ना होने से छात्र-छात्राओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। छात्रों की मांग है कि BHU परिसर में छात्राओं की सुरक्षा, दुर्व्यवहार के दोषियों पर कठोर कार्रवाई, परिसर में प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी और लाइट की व्यवस्था हो। इसके साथ ही परिसर में दीवार बनाने की घोषणा पर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें स्पष्टीकरण दे कि दीवार नहीं बनेगी। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद बाहरी लोगों का प्रवेश सीमित हो, इसकी भी मांग की गई है।
क्या है मामला ?
बुधवार एक नवंबर की रात 1:30 बजे IIT BHU परिसर में एक छात्रा अपने दोस्त के साथ जा रही थी, तभी 3 अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनको रोका और बंदूक दिखाकर लड़के को अलग कर दिया। इस दौरान अज्ञातों युवकों ने छात्रा से अश्लील हरकत की और जबरन उसके कपड़े उतरवाए। आरोपियों ने छात्रा का एक अश्लील वीडियो भी बनाया। ये घटना एक हॉस्टल के पास हुई थी।
पुलिस शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया था कि आरोपी युवक उसका मुंह दबाकर उसे सूनसान जगह पर ले गए थे, और वहां उसके साथ शर्मनाक हरकत की थी।पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा और उसके कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो भी बनाया। उसने बताया कि आरोपियों के मन में जो आया, उसके साथ वो किया गया और फिर वे उसका मोबाइल नंबर लेकर वहां से भाग गए थे।