उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के वर्दी में रील बनाने का शौक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कासगंज से सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही को वर्दी में रील बनाना महंगा पड़ गया। सिपाही की बनाई रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें- IIT BHU छेड़खानी मामला: फिर से सड़कों पर उतरे छात्र, आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज़गी
जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही आरती सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने एक फिल्म के गीत पर रील बनाई है। सार्वजनिक होने के बाद जहां कुछ लोग तनाव से मुक्त होने लिए इस तरह के वीडियो को सही करार दे रहे है, वहीं कुछ लोग पुलिस की वर्दी में रील ना बनाने की बात कह रहे हैं।
शिकायतकर्ता की ओर से बताया गया कि रील वर्दी वाली महिला कांस्टेबल ने बनाई है और इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शिकायतकर्ता ने कॉन्स्टेबल के कई वीडियो भी एक्स पर शेयर किए थे। इसमें ‘तेरी मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई…’ गाने पर बनी रील सबसे ज्यादा वायरल हुई थी। शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि महिला कांस्टेबल का नाम आरती सोलंकी है। कांस्टेबल का पीएओ नंबर भी साझा किया गया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। कासगंज पुलिस ने लिखा है विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सहावर थाने में तैनात महिला सिपाही आरती सोलंकी को निलंबित कर दिया है। आरती के मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
बता दें कि पुलिसकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल हुए थे और अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी की थी। आगरा की महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा द्वारा वर्दी में बनाई गई रील भी साल 2021 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मामले में प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया था। इसके बाद जब प्रियंका की लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया था।