मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में प्रदेश के एक करोड़ 75 लाख पात्र परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि की कामना की।
ये भी पढ़ें- CM योगी की अध्यक्षता में अयोध्या में कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक, 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकेले यूपी में उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 75 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री ने 300 रुपए की सब्सिडी दी है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में मुफ्त गैस सिलेण्डर दिए गए थे, अब ये सौगात अलग से दी गई है।
सीएम ने कहा कि 2014 के पहले गैस सिलेण्डर लेने में बहुत कठिनाई होती थी। बेटी विवाह हो या कोई त्योहार। गैस खत्म होने पर जल्दी मिलता नहीं था। लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार पुलिस लाठियां भांजती थी। आज किसी को सिलेण्डर के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती। ये सुविधाजनक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है। इससे आंख और फेफड़े, दोनों ही ठीक रहेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने विधान सभा चुनाव में सरकार बनने पर दिवाली और होली में मुफ्त सिलेण्डर देने का वादा किया था। आज वह घड़ी आ गयी है। आज उसे हम पूरा कर रहे हैं। इसका लाभ लेने के लिए अपने कनेक्शन को आधार से लिंक करना होगा। उन्हीं लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अब तक 54 लाख लोगों ने आधार से लिंक किया है। उन्हें लाभ मिल रहा है। इसके अलावा होली में भी एक सिलेण्डर भराया जाएगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधान सभा चुनावों के दौरान सरकार बनने पर होली और दिवाली के अवसर पर उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को एक-एक सिलेण्डर भराने का वादा किया था। उसी के तहत योगी सरकार ने मुफ्त रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारम्भ किया।
इस खास मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ल, डॉ. नीरज बोरा, मुकेश शर्मा, लालजी निर्मल और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।