ग्रेटर नोएडा में दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस में आग लगने से उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति ये रही कि यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई। ये सभी यात्री छठ पूजा मनाने के लिए अपने घर बिहार के दरभंगा जा रहे थे।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, बस जब परी चौक से आगे आगरा एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंची थी, तभी उसमें आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा से करीब 2:45 बजे एक बस 60 सवारियां लेकर बिहार जा रही थी। करीब तीन बजे एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लग गई। बस में सवार सभी लोग छठ पर्व पर अपने घर जा रहे थे। करीब 15 मिनट में बस चलाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-96 के पास पहुंची। एसी बस में चालक की ओर केबिन से धुआं निकलना शुरू हो गया। कुछ ही देर में बस में धुंआ भर गया। बस में बैठी सवारियों का दम घुटने लगा, ऐसे में अफरा तफरी मच गई। सवारियां के हाथ अपना जो आया, उस सामान को लेकर जान बचाने के लिए बस से बाहर निकलने लगे।
जान बचाने के लिए सवारियों ने बस के शीशे तोड़े और बाहर निकले। बस से सभी सवारियों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद ही कुछ ही देर में आग की चपेट में पूरी बस आ गई। सवारियों को बस में रखा अपना सामान निकालने तक का वक्त नहीं मिला। छठ पूजा के लिए और परिवार के लिए खरीदा सभी जरूरी सामान भी आग में जल गया।
फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने बस में लगी आग को बुझाया। आग बुझाने के बाद सवारियों ने जली हुई बस में अपने कीमती सामान को खोजा। तलाश के बाद भी लोगों को बस में सामान की राख मिली। लोग घर जाने के लिए दूसरी बस का इंतजार करते रहे। इंतजाम नहीं होने पर लोग वापस अपने नोएडा स्थित ठिकाने पर लौट आए। बस में आग लगने से कई लोग छठ पूजा के लिए अपने घरों तक नहीं पहुंच सके।