आज़मगढ़ में प्रतिमा विसर्जन से वापस लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बाइक के पोल से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ है। उधर, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही गुरुवार को मृत तीनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में आज पूरा होगा ASI का वैज्ञानिक सर्वे, टीम कल कोर्ट में सौंपेगी रिपोर्ट
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बड़ैला ताल के पास बुधवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन कर एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर लौट रहे 4 युवकों की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। दरअसल, मेंहनगर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में दीपावली के पर्व पर प्रतिमा स्थापित की गई थी। बुधवार की शाम को डीजे के साथ 4 युवक प्रतिमा विसर्जन के लिए रानी की सराय थाना क्षेत्र के बड़ैला ताल गए थे।
विसर्जन जुलूस के साथ पलिया गांव निवासी सोनू राजभर, विवेक राजभर और रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा गांव निवासी रिक्की राजभर और विक्की राजभर एक ही बाइक से गए हुए थे। विसर्जन के दौरान ही चारों युवक, बाइक से सुम्भी बाजार चले गए। वहां से देर रात वापस लौट रहे थे। तभी रानी की सराय और जहानागंज थाना सीमा पर स्थित बड़ैला ताल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई।
बाइक पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से विसर्जन कर लौट रहे अन्य साथियों ने चारों को लहूलुहान देखा और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद सभी को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने सोनू, विवेक और रिक्की को मृत घोषित कर दिया। उधर, विक्की की हालत गंभीर है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही गुरुवार को तीनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।