Kanpur
News: उत्तर
प्रदेश के कानपुर जनपद में पनकी में स्थित कूड़े के देर से लोगों को काफी मुश्किलों
का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी
ने मांग उठाई है। उन्होंने नगर विकाश मंत्री अरविंद शर्मा ने मिलकर कूड़े के ढ़ेर को
हटाए जाने की मांग की है।
विधायक सुरेन्द्र
मैथानी ने बताया कि शहर के आस-पास कूड़े के ढ़ेर का जमावड़ा होने के कारण लोगों को जहरीली
गैस का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा
कि यह कूड़ा डंप स्थल बिना आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित कर दिए जाए। जिससे लोगों को राहत
मिल सके। ऐसे में यह कूड़ा डंप स्थल बिना आबादी वाले क्षेत्र में
स्थानांतरण कर दिया जाय।
विधायक सुरेन्द्र
मैथानी ने नगर विकाश मंत्री से बताया
कि कानपुर में बहुत तेजी से वायु
प्रदूषण बढ़ रहा है। जिसकी रोकथाम के साथ जल
प्रदूषण तथा जहरीले पेयजल की आपूर्ति पर अंकुश लगाया जाए।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj News: महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होंगे सैकड़ों अल्पसंख्यक
इसके लिए सभी कंपनियों द्वारा पनकी वायु प्रदूषण बाईपास पर बनाये गये कूड़े के डम्प
स्थल को दूसरी जगह आबादी विहीन क्षेत्र में कर दिया जाये। यहां पर पूरे महानगर का
कूड़ा डम्प किया जाता है। पनकी के सरायमीता, जमुई, बंधुवापुर आदि गांवों सहित, आसपास क्षेत्र के लाखों आबादी के लोग भीषण जहरीले वातावरण
में रहने को विवश हैं।
कूड़े के पहाड़ से निकलने वाली मीथेन गैस से आसपास
के लाखों लोगों की जिंदगी नर्क बन गई है। वहीं कूड़े के पहाड़ से निकल रहा लीचेट जमीन के नीचे जा रहा है। यह जहरीला लीचेट पदार्थ मिट्टी को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। कई किमी दूर तक भूगर्भ जल को प्रदूषित करके पेयजल को भी
दूषित और जहरीला कर रहा है।
आईआईटी के वैज्ञानिकों की रिसर्च में भी पाया गया है
कि लीचेट के कारण आसपास इलाके का
भूगर्भ जल लगातार भारी मात्रा में दूषित हो रहा है। अब यह क्षेत्र पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है।
यह भी पढ़ें:- 23 नवंबर को मथुरा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटे अधिकारी