Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पुलिस ने दो बदमाशों
को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पशु तस्कर और गैंगस्टर में वांछित दो इनामी बदमाशों
के साथ शनिवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोंछा
पुल के पास हुई। जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस दौरन एक बदमाश के पैर में गोली
लगी। जिससे वह घायल हो गया। भागने के दौरान दूसरा बदमाश भी पुलिस के हत्थों चढ़ गया।
दोनों पशु तस्कर बताए जा रहे हैं। इनके पास से दो असलहे और कारतूस बरामद किया गया है।
मुबारकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने
बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने
पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच सूचना मिली कि
मऊ जिला निवासी दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर मुबारकपुर की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस सूचना के आधार पर गोंछा पुल के पास बदमाशों के
आने का इंतजार करने लगी। तभी एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए।
पुलिस की घेराबंदी
देख बदमाश भागने लगे। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की
ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर
गया। उसका
दूसरा साथी भागाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों
बदमाशों की पहचान 25-25 हजार रुपये के इनामी सलीम नट व संदीप गुप्ता के रूप में हुई
है।
ये दोनों बदमाश शातिर पशु तस्कर व गैंगस्टर में वांछित थे। पुलिस ने घायल
बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों
बदमाशों पर पशु तस्करी में संलिप्त रहने का आरोप है। घायल बदमाश सलीम नट व संदीप
गुप्ता दोनों मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाबूपुर गांव के रहने
वाले हैं।
यह भी पढ़ें:- Chhath Puja Day 2: नहाय खाय के साथ शुरु हुआ छठ महापर्व, आज दूसरे दिन खरना पूजा, महिलायें रखेंगे पूरे दिन व्रत