Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी
बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। प्रशिक्षण परिषद
की ओर से दो चरणों में परीक्षाएं कराई जायेंगी। जो 25 जनवरी
से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेंगी। इस
संबंध में परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने
शुक्रवार को परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। परिषद सचिव दिब्यकांत
शुक्ला ने बताया कि परीक्षाओं का शेड्यूल 15 दिनों का निर्धारित किया गया है।
प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी सहित
परीक्षकों की नियुक्ति की सूचना परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों की तरफ
से जारी की जायेंगी। सचिव ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है
कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित कराई जाए। परीक्षाओं
के आयोजन की रिकार्डिंग व डीवीआर को
सुरक्षित रखा जाए। मांगे जाने पर परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को
उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ें:- Saudi Arabia में गाजा का समर्थन बैन, मक्का-मदीना में सख्ती, कई को हिरासत में लिया
पहला चरण 25 जनवरी 2024 से 1
फरवरी तक
सचिव ने बताया कि हाईस्कूल और
इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक
परीक्षाओं का पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024
के
बीच में आयोजित किया जाएगा।
पहले चरण में लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, बरेली, झांसी, फैजाबाद, देवीपाटन, चित्रकूट और बस्ती जनपदों में
परीक्षाएं आयोजित होगी।
दूसरा चरण 2 फरवरी 2024 से 9
फरवरी तक
उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक
परीक्षाओं का दूसरा चरण 2
फरवरी
से 9 फरवरी के बीच में आयोजित किया
जाएगा। दूसरे चरण में कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ,
मुरादाबाद,
मिर्जापुर,
वाराणसी
तथा गोरखपुर जनपदों में परीक्षाएं होगी। वहीं उन्होंने बताया कि
विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 12 की प्री-बोर्ड
प्रयोगात्मक परीक्षायें 5 जनवरी, 2024 से 12 जनवरी
के मध्य आयोजित करायी
जायेंगी।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक
परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह
विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित की जाएगी।
हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने जिन
राजकीय विद्यालयों से अपने परीक्षा फॉर्म
भरे हैं। वही उनका परीक्षा केंद्र होगा। वहां के प्रधानाचार्य से संपर्क कर अपनी
प्रयोगात्मक परीक्षाएं कर सकते हैं। परीक्षाओं के प्राप्तांक
वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आन्तरिक
मूल्यांकन) नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक
शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in
पर
ऑनलाइन अपलोड किये जायेंगे। इस काम के लिए 10 जनवरी,
2024 से वेबसाइट शुरू हो जायेगी।
यह भी पढ़ें:- Chhath Puja Day 2: नहाय खाय के साथ शुरु हुआ छठ महापर्व, आज दूसरे दिन खरना पूजा, महिलायें रखेंगे पूरे दिन व्रत