Muuret News: उत्तर प्रदेश
के मेरठ जनपद अंतर्गत
बाफर गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या दी। बताया जा रहा है कि, दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई। जिसके बाद
आरोपी युवक ने इस घटना को अंजाम दे डाला।
वारदात के बाद आरोपी और उसके परिजन फरार चल रहे
हैं। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
इस पूरी घटना पर सीओ सरधना ने अपना एक बयान जारी किया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि, बाफर निवासी विनीत उर्फ रानू (36) पुत्र जयचंद्र गांव में ही बलबीर सिंह के फार्म पर चौकीदारी करता था। परिजनों के मुतबिक विनीत सुबह फार्म पर गया हुआ था। शाम के समय उसके ताऊ ओमपाल का बेटा मोहित उर्फ मेहकी फार्म पर विनीत से मिलने आया। वहां दोनों ने साथ में शराब पी। जिसके बाद मोहित बाइक पर बिठाकर विनीत को अपने घर ले गया।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज: यूपी सरकार की नियमावली रद्द, महाधिवक्ता के अधिकार बहाल
घर जाने के बाद दोनों ने दुबारा शराब पीनी शुरू की। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि मोहित ने कमरे में रखा तमंचा निकालकर विनीत के सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उस समय विनीत का शव बरामदे में फर्श पर पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सरधना संजय कुमार जयसवाल ने विनीत के भाई और उसके परिजनों से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि विनीत और आरोपी मोहित चचेरे भाई हैं। दोनों अक्सर साथ में बैठकर शराब पीते थे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- CM योगी ने राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने वाले 10 मंडलायुक्तों से मांगा जवाब, तलब किए गए सात जिलाधिकारी