औरैया में पांच नदियों के महासंगम पर चंबल परिवार द्वारा ‘पचनद पर्व’ मनाने को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस अवसर पर आगामी 26 नवंबर को दिन में चंबल, यमुना, सिंध, पहुंज और क्वारी नदियों के पवित्र संगम पर गैलरी वॉक और क्विज कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ‘एक दीप विश्व की अनोखी पचनद संस्कृति के नाम, एक दीप स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के नाम, एक दीप बीहड़ को खूबसूरत बनाने वाले कर्मवीरों के नाम, एक दीप चंबल में शिक्षा की अलख जगाने वाले ज्ञानयोगियों के नाम, एक दीप संवैधानिक मूल्यों के लिए संघर्षरत प्रहरियों के नाम, एक दीप भविष्य की उम्मीदों के नाम’ से पचनद तट को रोशन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मेरठ: हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश में खाद्य विभाग की टीम का छापा, 6 टीमों ने की कार्रवाई
पचनद पर्व के सूत्रधार डॉ. शाह आलम राना ने कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या को ऐतिहासिक बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से इसके लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि चंबल परिवार के सदस्य समस्त क्षेत्र वासियों से इस आयोजन को भारी जनसमर्थन के साथ सफल बनाने हेतु सहयोग मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पचनद पर्व में लोग अपने घर से मिट्टी का दीपक लाकर उसे जलाएं।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए औरैया, इटावा और जालौन जनपद की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो अपने-अपने जनपद के पंचनद तट को रोशन करेंगे।