Varanasi
News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प
यात्रा’ की शुरूआत की गई। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने यात्रा का उद्घाटन किया। इस दौरान भारत को 2047 तक विकसित
राष्ट्र बनाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए लोगों
ने शपथ ली। यह यात्रा चिरईगांव के राजस्व ग्राम पंचायत भवन अमरपट्टी में आयोजित हुई। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के
उद्देश्य की जानकारी लोगों को
दी।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में देश
के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
अनिल राजभर ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। 26 जनवरी तक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सभी ग्राम पंचायत व वार्डों तक
पहुंचेगी। प्रधानमंत्री का नारा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास’
का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, सबके प्रयास से सभी का विकास हो। यह यात्रा समूचे जनपद के ग्राम सभाओं, मुहल्लों, वार्डों तक जायेगी।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज: यूपी सरकार की नियमावली रद्द, महाधिवक्ता के अधिकार बहाल
उन्होंने बताया कि अधिकारी सभी गांवो, मुहल्लों में घर-घर तक जायेंगे। साथ ही जनसामान्य की समस्याओं से अवगत होंगे। लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र तभी बनेगा। जब सबका प्रयास होगा।
कार्यक्रम में मंत्री ने IEC प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विकसित भारत
संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड चिरईगांव के पंचायत अमरपट्टी एवं
अल्लोपुर, आराजीलाइन
विकासखंड के जगतपर, शहाबाबाद, काशीविद्यापीठ के अलादीनपुर एवं कोरौता, सेवापुरी के चोरकला चित्रसेनपुर तथा
पिंडरा के पंचायत गड़खड़ा एवं जाठी व शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर
सहित कुल 12 स्थानों
पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
आपको बता दे, वाराणसी जनपद में शहरी क्षेत्र के लिए 01 व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 05 वैन संचालित किए जा रहे हैं। जो शासन की
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें:- समुद्र से पहली बार दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल, विध्वंसक INS Imphal से किया गया पहला परीक्षण