राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर शनिवार को कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई। राजस्थान में हालांकि कुल 200 सीटें हैं, लेकिन मतदान 199 सीटों पर ही हुआ।
ये भी पढ़ें- Thailand: वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- ‘दुनिया एक परिवार, सभी को आर्य बनाएंगे’
जानकारी के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर में हुआ। यहां करीब 82.32 प्रतिशत पोलिंग हुई। वहीं प्रतापगढ़ में 82.07%, बांसवाड़ा में 81.36% और हनुमानगढ़ में 81.30% वोटिंग हुई। राजस्थान में सबसे कम पोलिंग पाली में 65.12% हुई। इसके अलावा सिरोही में 66.62%, करौली में 68.38%, जालोर में 69.56% और सवाई माधोपुर में 69.91% मतदान हुआ।
इस साल चुनाव के बीच श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था। कूनर ने 4 नवंबर को नामांकन किया था। इसलिए अब यहां उपचुनाव कराए जाएंगे। कूनर ने 2018 में निर्दलीय चुनाव जीता था और मंत्री बने थे।
वैसे राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज चला आ रहा है। इस बार यहां चुनाव में 1863 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, राज्य वर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, नरेंद्र कुमार, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, देवजी पटेल, दीया कुमारी और गौरभ वल्लभ जैसे नेता चुनावी मैदान में उतरे थे। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।