प्रयागराज- बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने और उसके बाद जेहादी नारे लगाने वाले बीटेक के छात्र लारेब हाशमी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जेहादी लारेब के मोबाइल फोन की जांच से कई रहस्यों से पर्दा उठा है। हाल ही में पता चला है कि वह यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था और जेहादी बन कर उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की हत्या की।
एटीएस के मुताबिक यह तथातथित छात्र यूट्यूब पर जेहाद की ट्रेनिंग ले रहा था। वह अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप पर जेहाद से संबंधित तकरीरें सुनता था। यह खुलासा उसके मोबाइल और लैपटॉप की सर्च हिस्ट्री से हुआ है।
आतंकी कनेक्शन की आशंका
शनिवार को एनकाउंटर में गिरफ्तारी के बाद लारेब हाशमी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यूपी एटीएस के साथ आईबी भी शामिल है। आतंकियों के साथ लारेब के कनेक्शन की पुष्टि तो अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यूट्यूब और गूगल की सर्च हिस्ट्री से आशंका जताई जा रही है कि वह कई आतंकी संगठनों और कट्टरपंथियों से प्रेरित है। आपको बता दें कि वह अक्सर कट्टरपंथियों की तकरीरें देखता और सुनता था।
यह भी पढ़ें- Thailand: वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- ‘दुनिया एक परिवार, सभी को आर्य बनाएंगे’
यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में सैकड़ों तकरीरें
यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री में उसने सैकड़ों तकरीरें सर्च की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर से उसका कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव, चिप, परिवार वालों की बैंक पासबुक सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं। सभी उपकरणों की जांच की जा रही है। जेहादी लारेब हाशमी कट्टरता से प्रेरित धार्मिक नारेबाजी कर मुस्लिम समुदाय को उकसाने की कोशिश कर रहा था। जांच एजेंसियों ने हाशमी के परिवार के कुछ सदस्यों को भी हिरासत में लिया है।
दरअसल कंडक्टर पर हमला करने के बाद आरोपी ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए एक वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी यमुना नगर, अभिनव त्यागी ने बताया कि हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था, उसके घर से इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पूछताछ के लिए एक एसीपी के नेतृत्व में टीम गठित की है। यह टीम हाशमी के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पिता का है पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय
जेहादी लारेब हाशमी का पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाता है। उसके परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तानी मुस्लिम कट्टरपंथी खादिम हुसैन रिजवी से भी प्रेरित था।