Lucknow News: उत्तर
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शहीद पथ से एयरपोर्ट जा रहे मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ को लुलु मॉल के पास सर्विस लेन की लाइटें बंद मिलीं। सड़कों पर अंधेरा पसरा देख मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की फटकार लगा दी। इसके बाद आननफानन में मंडलायुक्त व DM समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। और व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया।
मुख्यमंत्री एक बार फिर लखनऊ प्रशासन पर नाराज दिखे। दरअसल वह बुधवार को एयरपोर्ट जा रहे थे। रास्ते में उन्हे अहिमामऊ के पास रोड पर अंधेरा दिखा। जिसे देख मुख्यमंत्री ने वहीं से अफसरों को फटकार लगानी शुरू कर दी। जिसके बाद आननफानन में मंडलायुक्त रोशन जैकब, DM सूर्यपाल गंगवार, LDA वीसी, नगर आयुक्त समेत मौके पर पहुंचे। मण्डलायुक्त और DM ने पैदल ही वहां का पूरा निरीक्षण किया, फिर सुशांत गोल्फ सिटी के
पास बंद स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया।
यह भी पढ़ें:- जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर देश में बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या को रोकेंगे : डॉ प्रवीण तोगड़िया
बता
दे कि शहीद पथ के बगल में बेस्ट प्राइज से लेकर लुलु मॉल के आगे तक स्ट्रीट लाइटें
बंद थीं। पेड़ों की कटाई की वजह से अंसल सुशांत गोल्फ सिटी के इस क्षेत्र में
बिजली का केबल क्षतिग्रस्त हो गया था। निरीक्षण में सामने आया कि इसकी वजह से करीब
75 स्ट्रीट लाइटें बंद हो गई थी। शाम को जब मुख्यमंत्री इधर से गुजरे तो उन्हें
सड़क पर अंधेरा दिखायी पड़ा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शहीद पथ
को सुरक्षित बनाने के लिए वह पहले ही कई बार निर्देश दे चुके हैं। जिसके बावजूद भी बड़ी
संख्या में लोगों के आवागमन वाले इस बड़े क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। मुख्यमंत्री की नाराजगी का असर तुरन्त दिखा। कुछ ही देर में ही मंडलायुक्त रोशन जैकब, ADG लखनऊ रेंज पीयूष मोर्डिया, DM सूर्य पाल गंगवार और LDA उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी वहां पहुंचे। अधिकारियों ने शहीद पथ पर करीब एक किलोमीटर चलकर जायजा लेकर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया।
यह भी पढ़ें:- जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर देश में बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या को रोकेंगे : डॉ प्रवीण तोगड़िया