अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ-साथ विकास के अन्य कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। इसी में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। इसका निरीक्षण शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: योगी कैबिनेट ने पारित की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली, कमेटी के अध्यक्ष होंगे मुख्य सचिव
श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरपोर्ट का भी निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की यथास्थिति को जानने और उसका निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह शनिवार को अयोध्या आए। तीनों नेताओं ने एयरपोर्ट की कार्य प्रगति का हाल जाना।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाईअड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं।
इससे पहले सीएम योगी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वी.के. सिंह ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर जाकर कार्यों को परखा। दरअसल रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एयरपोर्ट के संचालन को शुरू कर दिया जाएगा।
एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा
जानकारी के अनुसार डीजीसीए की टीम ने भी 3 दिन तक एयरपोर्ट का विस्तार से निरीक्षण किया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट के लिए रनवे का काम भी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी होने के बाद एयरलाइंस को लाइसेंस भी जारी हो जाएगा।
कब शुरू होंगी उड़ानें ?
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही अयोध्या वासियों को यहां से उड़ान भरने का तोहफा मिल सकता है। दिसंबर महीने में ही उड़ानें शुरू हो सकती हैं। अभी इस एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का प्रस्ताव मिला है। शुरुआती तौर पर अयोध्या से दिल्ली और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है।