यूपी के गाजियाबाद में जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। हिन्दू महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि पड़ोसी मुस्लिम परिवार चाहता है कि पीड़िता का बेटा इस्लाम धर्म कबूल करे और उनकी बेटी से निकाह करे। अपनी बात मनवाने के लिए वो लोग लड़के को सड़क पर देख उसके साथ मार-पीट भी करते हैं, उस पर झूठा बलात्कार का केस लगाने की धमकी देते हैं। यही नहीं जिहादी परिवार उनके परिवार से भी घर में घुस मारपीट करता है। उनको कहा जाता है कि अगर निकाह नहीं करना तो अपना घर छोड़कर चले जाओ।
सलीम, उसका बेटा सूफ़ियान और बीवी नायजा ने हिन्दू बेटे से की मार पीट
इस प्रकरण में गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज कर ली है। मामले की जाँच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गाजियाबाद के थानाक्षेत्र विजय नगर का है। यहाँ के प्रताप विहार क्षेत्र में रहने वाली बबिता नाम की एक महिला ने 1 दिसंबर 2023 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसके पड़ोस में सलीम, उसका बेटा सूफ़ियान और बीवी नायजा रहते हैं। ये सभी जिहदी आए दिन कहीं न कहीं पीड़िता के बेटे अमन को पकड़ कर मारते-पीटते हैं। इस दौरान अमन पर इस्लाम धर्म में परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है। अमन से कहा जाता है कि वो उनकी बेटी से निकाह करे।
घर छेड़कर जाने की दी धमकी
हिन्दू महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में आगे बताया कि सलीम, सूफ़ियान और नायजा आए दिन उनके परिवार से कहते हैं कि वो लोग घर छोड़कर कहीं और चले जाएँ। 28 नवम्बर 2023 को सलीम, सूफियान और नायजा कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ पीड़िता के घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि अगर पीड़िता ने अपने बेटे अमन को इस्लाम कबूल करवा कर उसका निकाह उनकी बेटी से नहीं करवाया तो पूरे परिवार को बलात्कार के झूठे केस में फँसा दिया जाएगा। साथ ही इस्लाम न कबूलने पर घर छोड़ने के लिए भी कहा गया।
सलीम, सूफियान और नायजा पर नामजद FIR दर्ज
बता दें यहाँ वीर अब्दुल हमीद कालोनी की रहने वाली हिन्दू महिला ने शिकायत के अंत में सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 452, 323 और 506 के अलावा यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(2) के तहत कार्रवाई की है। मामले में सूफियान, उसका पिता सलीम और सूफ़ियान की माँ नायजा को नामजद किया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि मामले में जाँच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।