जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौवंश तस्कर सहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने गुरुवार की देर रात आरोपी को पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पर कुल 15 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: हिंदू परिवार का जबरन धर्मांतरण, मौलवी का बेटा अकरम गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सूचना के आधार पर सिंगरामऊ, खुटहन, सुजानगंज और महराजगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम ने खुटहन थाना क्षेत्र के सिरकिना पुल पर गौवंश तस्कर सहाबुद्दीन को घेर लिया। सहाबुद्दीन ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। जवाब में पुलिस टीम की तरफ से भी फायर किया गया।
पुलिस टीम की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में गौवंश तस्कर सहाबुद्दीन के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करते हुए प्राथमिक उपचार के लिए बदलापुर सामुहिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां से उसे जौनपुर के जिला अस्पताल भेजा गया।
आरोपी सहाबुद्दीन के पास से तमंचा, 315 बोर खोखा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं।