उत्तर प्रदेश में गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के साथ-साथ अब ड्राइवरों का भी फिटनेस टेस्ट किया जाएगा, ताकि सड़क पर होने वाले हादसों पर लगाम लग सके। यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने के मकसद से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 15 से 31 दिसंबर तक सड़क दुर्घटना सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित करेगा। इस दौरान सड़क हादसों को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में गौवंश तस्कर सहाबुद्दीन गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं कुल 15 मुकदमे
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गाड़ियों की फिटनेस के साथ-साथ ड्राइवरों का भी फिटनेस टेस्ट होगा। जो ड्राइवर इस फिटनेस टेस्ट में पास होगा, उसे फिटनेस कार्ड भी दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि इस बार चालक की फिटनेस के लिए कार्ड बनाए जाएं। उनका फिटनेस चेक किया जाए, कि वह गाड़ी चलाने के लिए फिट हैं या नहीं। अगर वे फिट नहीं पाए गए तो उनको हटा दिया जाएगा और उनका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा।