लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है। नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। इसको लेकर जेडीयू ने तैयारियां शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव में जेडीयू और विपक्षी गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नीतीश कुमार 24 दिसंबर को रोहनिया में अपनी जनसभा करेंगे। नीतीश कुमार कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र में जातिगत चुनावी समीकरण बनाते हुए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। शनिवार को वाराणसी आए बिहार सरकार के मंत्री व जदयू के संगठन मंत्री और यूपी के प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि रोहनिया में नीतीश कुमार की पहली चुनावी जनसभा होगी। जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास माॅडल को जनता के सामने रखेंगे।
बता दें कि नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर, वाराणसी, अम्बेडकर नगर और प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। विपक्षी गठबंधन में नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में से एक नाम हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। एनडीए गठबंधन को हराने के लिए देश की तमाम पार्टियों ने मिलकर विपक्षी गठबंधन बनाया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछाने की तैयारी में ये गठबंधन जुटा हुआ है। बिहार के साथ-साथ अब उत्तर प्रदेश में भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ने घेराबंदी शुरू कर दी है। इसके तहत बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज वाराणसी से करने जा रहे हैं।