‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प हर गांव की हर दहलीज तक पहुंच रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज बुधवार को योगी सरकार के करीब एक दर्जन मंत्री शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: PM की जनसभा के लिए भाजपा की समन्वय बैठक, कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों को सौंपा गया जिम्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि बुधवार को देवरिया से प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कन्नौज से असीम अरूण, जौनपुर से गिरीश चन्द्र यादव, कानपुर देहात से प्रतिभा शुक्ला यात्रा में शामिल रहेंगे। इनके अलावा आगरा से धर्मवीर प्रजापति, रामपुर से बलदेव सिंह ओलख, मेरठ से सोमेन्द्र तोमर, शामली से जसवन्त सैनी, बरेली से डॉ. अरूण कुमार सक्सेना, बाराबंकी से चन्द्र शर्मा और देवरिया से विजय लक्ष्मी गौतम यात्रा में सम्मिलित रहेंगे।
सुभाष यदुवंश ने बताया कि मोदी की गारंटी के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं से अब तक छूटे हुए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए यात्रा समर्थ-सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर जन-जन के मन से जुड़ रही है। गरीब को आवास, पेयजल, रोजगार, चिकित्सा, सुरक्षा, शिक्षा के लिए मोदी जी की गारन्टी के साथ यात्रा देश के विकास में सबकी भागीदारी के लिए सबको जोड़ रही है।