Lucknow News: एमएलसी और राज्यमंत्री बनवाने के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। उसके बाद व्यक्ति के रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने धमकी दी। जिसके बाद बुधवार को पीड़ित ने गोमती नगर थाने में एक महिला सहित चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े: मुरादाबाद में कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदार करता रहा ब्लैकमेल
बस्ती जनपद के कटरूआ गांव निवासी अमरनाथ सिंह सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट थे। अमरनाथ के मुताबिक उनके परिचित संजय कुमार पांडेय ने अपने दो साथियों से कुछ वर्ष पहले गोमती नगर में अंबेडकर पार्क के सामने गौरी भट्टाचार्य और एक अन्य से मुलाकात कराई थी। जिसके बाद गौरी ने खुद को भाजपा की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी बताते हुए उन्हें एमएलसी बनवाने की बात कही थी। इसके एवज में उसने रुपये की डिमांड की। गौरी की बातों में आकर अमरनाथ रकम देने के लिए राजी हो गए। इसके बाद गौरी के बताए गए दो बैंक खातों में उन्होंने रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब गौरी और अन्य लोगों से बातचीत की तो उनको शहर के एक पांच सितारा होटल बुलाया गया।
यह भी पढ़े: मुरादाबाद में कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदार करता रहा ब्लैकमेल
इस बार आरोपियों ने एमएलसी के साथ ही राज्यमंत्री बनवाने का आश्वासन दिया। इस तरह आरोपियों ने अमरनाथ से कई बार में 1 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। जब देखते-देखते समय गुजर गया। तो पीड़ित अमरनाथ ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें प्लाॅट देने का वादा किया। उसके कुछ वक्त बाद आरोपियों ने अमरनाथ को दिल्ली बुलाकर 10 लाख रुपये के चेक दिए जो बाउंस हो गए। जब फिर से पीड़ित ने तगादा किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया। जिसके बाद अमरनाथ ने एसीपी गोमतीनगर से मिलकर मामले की शिकायत की है। उनके आदेश पर बुधवार को गोमतीनगर थाने में संजय कुमार पांडेय, गौरी भट्टाचार्य, अमित कुमार और नीरज सूद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।