Varanasi News: वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने पहले से खड़े एक ट्रेलर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रेलर चालक और परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे खजूरी चौकी प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
यह भी पढ़े: पीलीभीत में चोरों ने मंदिर-मस्जिद और दुकानों को बनाया निशाना, एक ही रात में नौ जगह चोरी
राजस्थान जिंदौली सतारपुर अलवर निवासी राजेश चौधरी (40 वर्ष) अपने साथी परिचालक राजस्थान सोहटा थाना सतारपुर अलवर निवासी जगदीश प्रसाद (35 वर्ष) के साथ कंटेनर संख्या आरजे 02 जीबी 5064 से चुना गिराकर कंटेनर खाली कर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। तभी खजूरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से खड़ी कंटेनर संख्या आरजे 32 जीडी 7577 से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक और परिचालक दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस हादसे की सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी प्रभारी हरि नारायण शुक्ला ने दोनों शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। इन दोनों ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर होने से टेलरों के प्रखंचे उड़ गए है।
यह भी पढ़े: पीलीभीत में चोरों ने मंदिर-मस्जिद और दुकानों को बनाया निशाना, एक ही रात में नौ जगह चोरी