Meerut News: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसानों का गन्ना भुगतान न करने पर तीन चीनी मिलों को चेतावनी दी है। उन्होंने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शुक्रवार को पेराई सत्र 2022-23 व 2023-24 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर को पेराई सत्र 2022-23 के अवशेष गन्ना मूल्य तथा पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिल किनौनी, सकौती टाण्डा और मोहिउद्दीनपुर द्वारा निर्धारित अवधि में गन्ना मूल्य भुगतान न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें:- UTS ऐप के जरिए यात्री घर बैठे कर सकते हैं टिकट बुकिंग
जिलाधिकारी ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पेराई सत्र 2023-24 में देय गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान भी करने को कहा। जिलाधिकारी ने गन्ना यातायात में लगाये गये ट्रकों व ट्रालों में ओवरलोडेड मात्रा में गन्ना न भरने, ट्रकों, ट्रालों, बुग्गियों व ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश भी दिए। जिससे सर्दी और कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।
यह भी पढ़ें:- सूटकेस में मां की लाश लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेन के जरिए हरियाणा से पहुंचा था प्रयागराज