Sitapur News: सीतापुर जनपद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के दो इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। लहरपुर कोतवाली इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिससे दोनो बदमाश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशो के कब्जे से बिना नंबर प्लेट वाली एक बाइक,1 अवैध असलहा व कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक लहरपुर क्षेत्र में हुई चोरी और लूट जैसी तमाम घटनाओं में वांछित चल रहे अपराधियो की जल्द गिरफ्तारी के लिए SP चक्रेश मिश्रा ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। शनिवार सुबह करीब 6 बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के भदफ़र रोड पर शारदा नहर पुल के पास क्राइम ब्रांच और लहरपुर टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सामने से आ रही बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। गोली लगने बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
SP चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान हारून पुत्र बसीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन सहित मो. जलील पुत्र शरीफ निवासी ग्राम गोरखपुर थाना रेउसा के रूप में हुई है। SP ने बताया कि इन अभियुक्तो पर दो दर्जन से अधिक लूट,चोरी,नकबजनी और अवैध शस्त्र सहित हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के बाद कागजी कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजने की कार्यवाई की जाएगी।