Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में काशी और चेन्नई फाइन आर्ट्स के सदस्यों ने शंखनाद व ऋचा पाठ किया। तमिल गायक, गीतकार व संगीतकार सिड श्रीराम ने अपनी गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी पहुचे CM योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन, आईआईटी चेन्नई के निदेशक प्रो. कामाकोटि, तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता के. अन्नामलाई आदि मौजूद रहे।
PM मोदी ने तमिलनाडु से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना। तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरई मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। इसलिए तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच हृदय में जो प्रेम है वह अलग भी है और अद्वितीय भी।
नमो घाट परियोजना के मॉडल का किया अवलोकन
PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लगे वाराणसी स्मार्ट सिटी के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम एवं वाराणसी वेब पोर्टल का डेमो भी देखा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूनिफाइड टूरिस्ट पास के यूज़र मॉड्यूल के बारे में बताया। यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम के माध्यम से प्रधानमंत्री का पहला पास बनाकर उन्हें दिया गया।
PM मोदी ने इस सिस्टम के माध्यम से भविष्य में वाराणसी के अन्य सुविधाओं की बुकिंग की कार्यप्रणाली को भी समझ। वहीं इस अवसर पर PM मोदी ने काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन को काशी से हरी झंडी दिखाकर कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से रवाना किया। ये साप्ताहिक ट्रेन कन्याकुमारी से वाराणसी के बीच सीधी रेल सेवा के रूप में शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने सबसे बड़े हीरा ट्रेडिंग हब ‘सूरत डायमंड बुर्स’ का किया शुभारंभ, सूरत हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल का भी लोकार्पण