Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो चुका है। जिसके चलते स्वाद के शौकीन लोग फाइव स्टार वाले मेन्यू का आनंद यमुना की लहरों पर तैरते हुए उठा सकेंगे। यमुना की लहरों पर बने इस तैरते हुए रेस्टोरेंट यानी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में तकरीबन डेढ़ सौ लोग एक साथ सवार हो सकेंगे। लोगों की सेफ़्टी के साथ ही अच्छे और शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुविधा भी मिलेगी। संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में इस बार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में तरह-तरह के पकवानों का आनंद उठा सकेंगे।
स्पेशल शेफ होंगे तैनात
इस शानदार फ्लोटिंग वातानुकूलित रेस्टोरेंट में देश के अलग-अलग हिस्सों से पकवान बनाने के एक्सपर्ट शेफमें तैनात किए जाएंगे। लोग फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में सिजलर, स्ट्रीट फूड, मॉकटेल और अन्य पकवानों का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि इस रेस्टोरेंट तक जाने के लिए स्लिपवे का भी निर्माण कराया जा रहा है। स्लिपवे की लंबाई 51 मीटर होगी। इस रेस्टोरेंट में कुल 45 सीटें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह बताते हैं कि स्वाद के शौकीनों के लिए इस महीने के अंत तक रेस्टोरेंट खोल दिया जाएगा।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में स्पेशल लाइटिंग की सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। संगम की रेती पर बने इस रेस्टोरेंट को मुंबई की लिटमस कंपनी ने पांच करोड़ की लागत से तैयार किया है। इसमें फ्री वेडिंग शूट की व्यवस्था की जा सकती है। इस रेस्टोरेंट में कैटामरैन हल्स की मदद से 150 मेहमानों के साथ जश्न भी मनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने वाराणसी के नमो घाट पर किया ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ, ट्रेन को दिखाई हरी झंडी