Ghaziabad News: जनपद में हिंदू रक्षा दल की महिला ने विंग की सोमवार को शहर में जगह-जगह लिखे गाजियाबाद नाम के ऊपर दूधेश्वर नगर नाम के पोस्टर चिपका दिए। साथ ही गाजियाबाद नाम पर कालिख पोत दी। शाम के समय इस संबंध में हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने लोगों से गाजियाबाद को दूधेश्वर नगर के नाम पुकारने की अपील की। बता दें कि गाजियाबाद जिले के नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी।
इसके लिए स्थानीय लोगों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शासन और प्रशासन को ज्ञापन भी दिए हैं। अब हिन्दू रक्षा दल की महिला विंग ने एक कदम आगे बढ़ते हुए शहर में लगे सभी बोर्डों पर लिखे गाजियाबाद शब्द के ऊपर दूधेश्वर नगर का पंपलेट चिपका दिया है। इसके बाद हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिला राष्ट्रीय राजधानी से सटा हुआ है और नाम सुनकर ही लगता है कि शायद यह कोई मुगल सुल्तान का हिस्सा था।
यह भी पढ़ें:- New Delhi: संसद के दोनों सदनों से सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन
जबकि ऐसा कभी नहीं रहा। इसे कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं कर सकता। पिंकी चौधरी ने कहा कि पवित्र दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद की पहचान है। इसलिए उन्होंने गाजियाबाद का नाम भगवान दूधेश्वर नाथ के नाम पर रखने की पहल की है। पिंकी चौधरी ने पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनकी टीम में महिला विंग के द्वारा यह काम किया है। पिंकी चौधरी ने बताया कि जिले का नाम बदलने के लिए उन्होंने पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया है।
इसमें लगातार गाजियाबाद का नाम दूधेश्वर नाथ के नाम से करने की मांग की जाती रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। उधर, हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि गाजियाबाद प्रशासन से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन जब प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की तो उनके संगठन ने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें:- New Delhi: संसद के दोनों सदनों से सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन