Banda News: बांदा जनपद में बालू खदानों में पट्टेधारक पट्टे की आड़ में बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। राजस्व विभाग व पुलिस कर्मी उनके इस काम में मदत कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा इन पर शिकंजा कसने का काम लगातार किया जा रहा है। जिसके चलते पैलानी तहसील के ग्राम साड़ी खादर में पट्टेधारक द्वारा केन नदी की जलधारा में अवैध खनन पाए जाने पर लेखपाल, कानूनगो और पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उप-जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खनिज अधिकारी बांदा एवं थानाध्यक्ष पैलानी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी के आदेश के आदेश के बाद विभाग के अफसरों में खलबली मच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी को तहसील पैलानी जनपद बांदा के ग्राम साड़ी खादर में पट्टेधारक द्वारा जलधारा में खनन किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच उप-जिलाधिकारी पैलानी एवं खनिज अधिकारी बांदा से कराई गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा एक्शन लेते हुए मंगलवार को राजस्व निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार एवं चौकी इंचार्ज खपटिहा कला मनोज कुमार पांडे को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही उप-जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खनिज अधिकारी बांदा एवं थानाध्यक्ष पैलानी को स्थिर पर्यवेक्षण से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो उपरोक्त अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा के सभी पट्टेधारकों को चेतावनी दी है कि किसी भी दशा में न तो जलधारा में खनन करे और न ही जलधारा में अस्थाई रास्ते का निर्माण करें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें:- Gorakhpur: सीएम योगी 19 हेल्थ एटीएम की देंगे सौगात, 500 टीबी मरीजों को वितरित करेंगे पोषण पोटली