Gorakhpur News: अदाणी समूह धुरियापार में 150 एकड़ में सीमेंट फैक्टरी लगाने की तैयारी में है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने सहजनवा-धुरियापार प्रस्तावित रेललाइन के किनारे बनवारपार से उरुवा क्रॉसिंग के बीच की जमीन भी देखी है। कंपनी के प्रतिनिधि गीडा प्रशासन के संपर्क में हैं। इसकी नए साल में आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी। इसके अलावा छह अन्य सीमेंट कंपनियां भी गीडा प्रशासन के संपर्क में हैं।
यह भी पढ़े: यूपी के 57 जिलों में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने, साइबर अपराधों पर लगेगी नकेल
गीडा में छह सौ से अधिक इकाइयां शुरू हो चुकी हैं। अब प्रशासन का पूरा फोकस लिंक एक्सप्रेस वे और धुरियापार में बनने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र पर है। ये नया औद्योगिक क्षेत्र 55 सौ एकड़ का होगा। इसमें पहले चरण में 1600 एकड़ क्षेत्र का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसानों से बात हो चुकी है। अब उनसे जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है। अभी अदाणी समूह के प्रतिनिधि कुछ दिन पहले गोरखपुर आए थे।
यह भी पढ़े: यूपी के 57 जिलों में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने, साइबर अपराधों पर लगेगी नकेल
उन्हें लिंक एक्सप्रेस वे के अलावा नए धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र में भी जमीन दिखाई गई थी। कंपनी के प्रतिनिधियों को जो जगह पसंद आई वह सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन के किनारे है। बनवारपार और उरुवा क्रॉसिंग के बीच की जगह रेल लाइन के ड्राइंग के अनुसार तय होनी है। फैक्टरी को ऐसी जमीन चाहिए, जहां तक रेलवे वैगन से कच्चा माल जा सके और तैयार माल दूसरे शहरों को भेजा जा सके।