Sitapur News: जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक पुजारी का शव बुधवार सुबह उसके घर में पड़ा मिला। परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मदारीपुर के मजरा जतरथापुर निवासी विजय दास (55) इसी ग्राम पंचायत के गांव मल्लपुर में रहते थे। उनकी जमीन में ही एक हनुमान मंदिर बना है, जहां वह पूजा-पाठ करते थे।
यह मंदिर गांव से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर के पास में ही पुजारी का घर था। बुधवार सुबह पुजारी का शव उनके घर में फर्श पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही एएसपी दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह, सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद घटना स्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। मृतक के भाई रामबरन ने चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में गृहकर के 260 बड़े बकायेदारों पर होगी कुर्की की कार्रवाई
SP चक्रेश मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई रामबरन ने बताया कि विजय आरटीआई कार्यकर्ता थे और अक्सर गांव में विकास कार्याें को लेकर जनसूचना मांगा करते थे। हाल ही में उन्होंने ने सीजीएम कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए आवेदन किया था जिस पर कोर्ट से आठ लोगों के विरुद्ध सम्मन आए थे।
इसको लेकर उनका विवाद गांव निवासी विवेक, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील, पंचायत मित्र सुरेश चंद्र, गांव के प्रधान अरविंद, सतीश, अंबुज, विनोद, पूर्व प्रधान कीढ़ी संग आठ लोगों से हुआ था। एक जनवरी को इस मामले की सुनवाई न्यायालय में होनी थी। जिसके चलते आरोपियों ने पुजारी को जान से मारने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में गृहकर के 260 बड़े बकायेदारों पर होगी कुर्की की कार्रवाई