कुल 11,95,16,897 रुपये बकाये की होगी वसूली
प्रयागराज- नगर निगम में गृहकर वसूली कार्रवाई में अभी तक 1 लाख के ऊपर एवं 50 हजार से 1 लाख तक 9210 बकायेदारों पर डिमाण्ड नोटिस जारी की गयी है, जिसमें गृहकर के बहुत लम्बे समय से बकाया जमा नही कर रहे क्षेत्रवार कुल 260 भवनों को चिन्हित करते हुए उन पर कुर्की की कार्रवाई के लिए सूचना जारी की गई है। नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं कर निर्धारण अधिकारी पी. के. द्विवेदी ने बताया है कि निगम द्वारा अभी तक गृहकर वसूली लक्ष्य 120 करोड़ रुपये के सापेक्ष 54 करोड़ की वसूली कर ली गयी है। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग द्वारा नवम्बर माह की वसूली समीक्षा के उपरान्त सभी नगर निगमों के पिछले वर्ष की वसूली लक्ष्य में, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए निगम का वसूली लक्ष्य 177 करोड़ निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गृहकर वसूली की गम्भीर स्थिति के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने 16 दिसम्बर को सभी अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं जोनल कर अधीक्षकों के साथ वसूली की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली हेतु सभी लोग करदाताओं से निरन्तर सम्पर्क करते हुए अधिकतम भवनों से कर जमा कराएं। जिससे लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।
यह भी पढ़ें- Meerut News: मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि निराश्रित गोवंश का किया जाए शत प्रतिशत संरक्षण
उन्होंने बताया कि बकायेदारों में जोन 1 खुल्दाबाद के 28, जोन 2 मुटठीगंज के 38, जोन 3 कटरा/फाफामऊ के 72, जोन 4 अल्लापुर के 50, जोन 5 नैनी के 45 तथा जोन 6 ट्रान्सपोर्टनगर के 26 बकायेदार हैं। इस प्रकार कुल 260 भवन स्वामियों पर बकाया कुल 11,95,16,897 रुपये के बकाये पर कुर्की नोटिस के पूर्व समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की कार्रवाई की जा रही है। यदि सम्बन्धित बकायेदार द्वारा एक सप्ताह के अन्दर बकाया जमा नही किया जाता है तो सम्बन्धित भवन पर कुर्की की नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
Attachment proceedings big defaulters of 260 house tax