अयोध्या एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल हुआ। ट्रायल के दौरान एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट उतारा गया। एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ये ट्रायल किया गया है। श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे पर सिविल एविएशन के अधिकारी एयर क्राफ्ट से पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ की बैठक उन्होंने की। अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर ये बैठक हुई है। 30 दिसंबर को इस एयरपोर्ट का लोकार्पण होना है। 30 दिसंबर को यहाँ से पहली उड़ान शुरू होगी। नई दिल्ली से अयोध्या के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा के जरिए लोग 531 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 80 मिनट में तय करेंगे।
बताया दें एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दिल्ली से अयोध्या के लिए 30 दिसंबर को पहली बार उद्घाटन उड़ान भरेगा। विमान दिल्ली से अयोध्या के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगा और 12 बजकर 20 मिनट पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके 30 मिनट बाद ही विमान नई दिल्ली के लिए दिन में 12:50 मिनट पर उड़ान भरेगा। वापसी में विमान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर दोपहर 2:10 पर पहुंचेगा। जबकि खबर है कि आम लोगों के लिए हवाई सेवा 16 जनवरी से उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: New Delhi: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित, सत्र में पारित हुए 18 विधेयक