कानपुर- आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती को भाजपा कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20,788 बूथों और कार्यालयों पर इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी।
यह जानकारी शुक्रवार को क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस व 26 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की स्मृति में पार्टी सभी जिलों में वीर बालक दिवस के रूप में मनाएगी। इसमें एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा साथ ही डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रमों के लिए संयोजक बना दिए गए हैं, जो अपने अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीराम एयरपोर्ट पर हुआ फ्लाइट का ट्रायल, 30 दिसंबर को एयर इंडिया का विमान भरेगा दिल्ली से अयोध्या की पहली उड़ान
पाल ने बैठक में यह भी कहा कि 25 दिसम्बर को सभी जिलों में बूथ पर सुशासन दिवस के अतिरिक्त सभी जिला केंद्रों में संगोष्ठी की जाएगी। गोष्ठियों में सरकार के मंत्री व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। सरकार के सभी प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने प्रभार जिलों में रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अनिता गुप्ता, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, अनूप अवस्थी, जय प्रकाश कुशवाहा, अनिल दीक्षित, पुष्पा तिवारी, अनूप तिवारी, संदीप ठाकुर, विकास दुबे, आलोक शुक्ला, पवन पांडेय सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
BJP will celebrate Atal ji’s birthday as Good Governance Day